वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी। वीडीए मुख्यालय में शुक्रवार को आर्किटेक्टों एवं इंजीनियरों के साथ तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया में तकनीकी गुणवत्ता को मजबूत करना, समयबद्ध सेवा सुनिश्चित करना तथा आर्किटेक्टों और प्राधिकरण के बीच समन्वय को और प्रभावी बनाना है। नगर नियोजक प्रभात कुमार ने मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को अधिक सरल, पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से बेहतर बनाने के लिए जरूरी प्रक्रियाओं, एनओसी की अनिवार्यता, शपथ पत्र, भूमि स्वामित्व अभिलेख आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फाइल जमा करने से पहले मैप फैसिलिटी सेल में एक बार ड्रॉइंग की जांच अवश्य कराई जाए। जिससे त्रुटियां कम हों। इस दौरान सहायक नगर नियोजक सौरभ जोशी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...