लखनऊ, मई 3 -- लखनऊ में दो साल में बनेगा विश्वस्तरीय कंवेंशन सेंटर लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास प्राधिकरणों में पास होने से लटके भवन मानचित्रों के मामलों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है मानचित्र से जुड़े मामलों में बार-बार आपत्तियां लगाया जाना अनुचित है, इसे सरल रूप देते हुए एक ही बार में निस्तारित किया जाना चाहिए। लटके मामलों को एक समय सीमा तय करते हुए निस्तारित किया जाए। बचे हुए मास्टर प्लान को मई समाप्त होने से पहले पास करा लिया जाए। मुख्यमंत्री ने शनिवार को आवास विभाग की समीक्षा बैठक में शहरी नियोजन, आवासीय सुरक्षा, अधोसंरचना विकास एवं डिजिटल प्रबंधन जैसे सभी कामों को एकीकृत दृष्टिकोण से लागू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री को बताया गया कि मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक 6.7 किमी लंबे अंड...