गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता स्वीकृत मानचित्र न दिखाने पर धर्मशाला बाजार गोयल हाता में साल 2002 में बने 'त्रिवेणी अपार्टमेंट का गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने पहले ही चालान कर रखा है। शुक्रवार को पुन: ज्ञानी उर्फ ज्ञानमती देवी गोयल हाता के नाम से नोटिस त्रिवेणी अपार्टमेंट पर चस्पा किया। 'त्रिवेणी अपार्टमेंट पर चस्पा नोटिस में स्पष्ट चेताया गया है कि 13 अक्तूबर की सुनवाई में पक्ष रखने कोई उपस्थित नहीं हुआ तो वाद में एक पक्षीय ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया जाएगा। पांच मंजिला पूर्ण निर्मित त्रिवेणी अपार्टमेंट में 23 फ्लैट बने हैं। इसमें परिवार निवास भी कर रहे हैं। इस मामले में गोरखपुर विकास प्राधिकरण निर्माणकर्ताओं से स्वीकृत माचनित्र की मांग कर रहा है। मानचित्र प्रस्तुत न किए जाने की स्थिति में जीडीए अपार्टमेंट को सील कर सकता है।...