जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- मानगो शिव शंकर समिति के द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन श्रद्धा और उल्लास युक्त वातावरण में संपन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर पंडाल का उद्घाटन किया और मां दुर्गा से सभी के लिए सुख-समृद्धि मांगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, संरक्षक अविनाश सिंह राजा, राजीव सिंह, संजीव सिन्हा, ईश्वर सिंह, अशोक गोप, दिलीप पोद्दार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति के संरक्षक अविनाश सिंह राजा ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि मां दुर्गा का आशीर्वाद समाज में शांति, एकता और समृद्धि लेकर आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...