जमशेदपुर, अक्टूबर 9 -- जमशेदपुर।मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी 85 वर्षीय गिरिजा देवी से उनके बेटे, बहू और पोते द्वारा मारपीट के मामले में अब जांच डीएसपी स्तर से की जाएगी। पुलिस ने पारिवारिक विवाद से जुड़े इस संवेदनशील प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच की निगरानी वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दी है।गौरतलब है कि गुरुद्वारा रोड नंबर 1 निवासी गिरिजा देवी ने कुछ दिन पहले अपने बेटे जयप्रकाश चौबे, बहू सुधा चौबे और पोते राज चौबे के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। वृद्धा ने अपने आवेदन में कहा था कि पति की मृत्यु के बाद से ही परिवार के सदस्य उन्हें लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।इस मामले में पहले पुलिस उप निरीक्षक रविशंकर कुमार को जांच का जिम्मा दिया गया था, लेकिन मामले की गंभीरता को देख...