जमशेदपुर, मई 22 -- मानगो वर्कर्स कॉलेज के बाहर गुरुवार को छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दो छात्रों की जमकर पिटाई कर दी गई। जानकारी के अनुसार जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्रों के लिए वर्कर्स कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां किसी बात को लेकर छात्रों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच एक छात्र ने फोन कर कुछ बाहरी युवकों को बुला लिया। युवक जैसे ही मौके पर पहुंचे, उन्होंने दो छात्रों पर हमला कर दिया और दो की बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना पर मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...