जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- जमशेदपुर। मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य को लेकर जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है। गुरुवार दोपहर भी वन विभाग से लेकर मानगो पुल और डिमना की ओर पोस्ट ऑफिस रोड तक डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक सैकड़ो फंसे रहे। हालांकि पुलिसकर्मी जाम हटाने में जुटे थे लेकिन छोटे पुल से लोगों की रॉन्ग साइड आवागमन के कारण चौक पर बार-बार जाम लग रहा था। इधर जुगसलाई स्टेशन रोड में रेलवे अंडर ब्रिज के पास भी जाम की स्थिति बनी हुई थी क्योंकि एक ही मार्ग से बड़े वाहन आवागमन करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...