जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी 85 वर्षीय वृद्धा के साथ उसके बेटे, बहू और पोते ने मारपीट की। इस घटना के बाद वृद्धा ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस ने पुत्र, बहू और पोते को नामजद अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज कर लिया है। आरोप के अनुसार, गिरिजा देवी (85 वर्ष) गुरुद्वारा रोड नंबर 1 मानगो की निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति की मृत्यु के बाद से ही उनका बेटा जयप्रकाश चौबे, बहू सुधा चौबे और पोता राज चौबे लगातार उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। गिरिजा देवी ने आरोप लगाया कि पारिवारिक विवाद के चलते तीनों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। वृद्धा ने वह इस दुर्व्यवहार से वे बेहद आहत हैं और उन्हें अपने ही घर में असुरक्षा महसूस हो रही है। पुलिस ने गिरिजा द...