जमशेदपुर, जून 12 -- शहर में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। मानगो में ब्राउन शुगर की बिक्री करते एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुल 17 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है। यह कार्रवाई डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान के तहत की गई। सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने महिला के ठिकाने पर छापा मारा, जहां वह ब्राउन शुगर की पुड़ियों के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई। महिला लंबे समय से नशे के इस अवैध कारोबार में संलिप्त थी और पहले भी इसी अपराध में जेल जा चुकी है। डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि शहर को नशा मुक्त बनाने की दिशा में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवा...