जमशेदपुर, फरवरी 26 -- मानगो नगर निगम के कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नागरिकों के फीडबैक के लिए उपनगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त की मौजूदगी में बैठक की गई। सहायक नगर आयुक्त ने कहा गया कि निकाय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की ओर से अलग-अलग टीम बनाकर स्कूल, कॉलेज, पार्क, मॉल, रेस्टूरेंट, अस्पताल, बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों को चिह्नित कर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा, ताकि मानगो की जनता के सहयोग से बेहतर रैंकिंग प्राप्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...