जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- जमशेदपुर। मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर-7 में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार स्कूटी की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहम्मद सैफ और शोएब स्कूटी से मानगो की ओर जा रहे थे। इस दौरान चंदन नामक युवक सड़क पार करने लगा। तेज रफ्तार में स्कूटी चालक शोएब वाहन को नियंत्रित नहीं कर सके और चंदन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चंदन उछलकर सामने से आ रहे टेंपो से जा भिड़ा। स्कूटी भी अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग पहुंचे। लोगों ने घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर ले जाकर निजी वाहनों से दया अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, चंदन और मोहम्मद सैफ को प्राथमिक उपचा...