जमशेदपुर, फरवरी 15 -- डिमना रोड के मून सिटी राजीव पथ में विधायक सरयू राय की सलाह पर बन रही सड़क की गुणवत्ता से असंतुष्ट स्थानीय लोगों ने विधायक प्रतिनिधि से शिकायत की। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह और पिंटू सिंह ने सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद ठेकेदार को निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक सरयू राय का सख्त आदेश है कि जनता का हर काम ईमानदारी से पूरा करें। मौके पर उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत, बाला प्रसाद, अभिनंदन सिंह, वीरू सिंह, छोटू, रावत, राजदीप कुमार जी, मुकेश सिंह, अंबिका पांडे, मंटू शर्मा एवं बस्तीवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...