जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- समता नगर, मानगो में भगवत् प्रेमी संघ की ओर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों की शुरुआत मंगलवार को विधिवत भूमि पूजन के साथ हुई। आयोजन 21 से 27 दिसंबर तक प्रतिदिन संध्या में होगा। भूमि पूजन में संघ के अध्यक्ष हिमांशु झा, सदस्य चंदन, निशांत, दुर्गा, राहुल, सौरव समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन सम्पन्न किया गया। अध्यक्ष हिमांशु झा ने बताया कि इस कथा यज्ञ का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरण और भक्ति भावना को प्रबल करना है। कथा के माध्यम से युवाओं को धर्म, संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। संघ के सदस्यों ने बताया कि आयोजन स्थल पर पंडाल, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश सज्जा और सुरक्षा के इंतज़ाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में श्रद्धाल...