जमशेदपुर, अगस्त 18 -- आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) जमशेदपुर नगर कमेटी की ओर से रविवार को मानगो स्थित गुरुनानक हॉल में नगरस्तरीय शिक्षा कन्वेंशन का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता और एआईडीएसओ की प्रदेश उपाध्यक्ष रिंकी बंसरियार ने कहा कि छात्रों और शिक्षाप्रेमियों की यह लड़ाई सिर्फ शिक्षा बचाने की ही नहीं, बल्कि संस्कृति और मानवता को बचाने की भी लड़ाई है। नई शिक्षा नीति-2020 शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण और सांप्रदायीकरण को बढ़ावा दे रही है। झारखंड में अंगीभूत कॉलेज से इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गई है और क्लोजर-मर्जर के नाम पर कई स्कूलों को भी बंद किया गया है। जिला सचिव शुभम झा ने कहा कि सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए एआईडीएसओ पूरे देश में मुहिम चला रहा है। झारखंड राज्य कमेटी की ओर से 19 सितंबर तक पूरे प्रदेश में एक ...