जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- मानगो के चाणक्यपुरी, ओल्ड पुरुलिया रोड में शुक्रवार को विवाहिता ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गई। पड़ोसियों ने शोर सुनते ही दौड़कर आग बुझाई और तत्परता दिखाते हुए उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। महिला का नाम नेहा कुमारी (35) है। नेहा के पति शंकर सिंह ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं और घटना के समय वे रांची गए थे। पड़ोसियों ने बताया कि विवाहिता घर के भीतर से आग में झुलसते हुए चिल्ला रही थी। आवाज सुनते ही लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। गंभीर हालत में समाजसेवी बिट्टू सिंह परमार महिला को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर नेहा कुमारी लगातार दर्द से कराहते हुए पड़ोसियों से मदद की गुहार लगा रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, नेहा कुमारी और उनके प...