जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- मानगो के जवाहरनगर महावीर कॉलोनी निवासी नंटू दास ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। समय रहते परिजनों की मदद से उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित नंटू दास ने बताया कि जनवरी माह से वह क्लियर इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के डिस्ट्रीब्यूटर शिवांश एंटरप्राइजेज के मालिक संतोष गोस्वामी के अधीन काम कर रहा था। उसने करीब 5 लाख 40 हजार रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिलिंग कर विभिन्न दुकानों में सप्लाई की थी। संतोष गोस्वामी ने शर्त रखी थी कि बिक्री न होने पर सामान वापस नहीं लिया जाएगा। इसी दौरान नंटू ने मानगो के रेड्डी इलेक्ट्रॉनिक्स को 2 लाख 70 हजार रुपये का माल डिलीवर किया था, लेकिन कुछ समय बाद दुकानदार की मौत हो गई, जिससे वह पैसे की वसूली नहीं कर सका। इसके बाद संतोष गोस्वामी ने ...