जमशेदपुर, अक्टूबर 18 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। मानगो थाना क्षेत्र में अवैध महुआ देशी शराब के कारोबार के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई एएसआई उमाशंकर राम के लिखित आवेदन के आधार पर की गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान कंचन सिंह (लगभग 40 वर्ष), पिता स्व. रामनारायण सिंह, निवासी कुम्हारपाड़ा, देवनगर, थाना सीतारामडेरा, केरकेरे (निवासी देवनगर कुम्हारपाड़ा, सीतारामडेरा) और राजन कर्मकार (निवासी बराबांकी) के रूप में की गई है। इन सभी पर महुआ देशी शराब की खरीद-बिक्री करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग देवनगर इलाके में महुआ शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने छापेमारी...