जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर तेजाब तलाब रोड नंबर 16 निवासी जोया प्रवीन (25 वर्ष), पति मोहम्मद रहमत अली की लिखित शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामला मारपीट, छेड़खानी और जान से मारने की नीयत से हमला करने का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि मोहल्ले के ही सहजाद खान और साकीफ खान ने एकमत होकर उस पर हमला किया। आरोपियों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और छेड़खानी भी की। घटना के बाद उसने मानगो थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मानगो थाना में बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच का भार पुलिस उपनिरीक्षक रमेश एक्का को सौंपा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्...