जमशेदपुर, नवम्बर 24 -- जमशेदपुर। मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निर्मल कुमार ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन के बाहर मईया योजना का फॉर्म 50-50 रुपये में बेचे के आरोप में नौशाद अंसारी को रंगेहाथ पकड़ लिया। हालांकि जांच के दौरान नौशाद अंसारी के पास से फॉर्म नहीं मिला लेकिन पूछताछ में उसने सिटी मैनेजर को बताया कि तीन फॉर्म फोटो कॉपी कर लाए थे। सिटी मैनेजर ने स्थानीय लोगों की मदद से नौशाद अंसारी को स्थानीय पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के सुपुर्द कर दिया है ताकि केस दर्ज कर कार्रवाई हो सके। सिटी मैनेजर ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर राजस्थान भवन के बाहर नौशाद अंसारी को घेर कर पकड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...