जमशेदपुर, जुलाई 6 -- मानगो थाना पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी आसिफ अख्तर उर्फ शिबू बच्चा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मानगो रोड नंबर एक के पास से पकड़ा। आरोपी के खिलाफ ब्राउन शुगर की बिक्री में संलिप्तता का आरोप है। बता दें कि 11 जून को पुलिस ने नशीले पदार्थ की बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी। इस दौरान शिबू बच्चा के दो सहयोगियों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। शिबू बच्चा फरार हो गया था। मानगो थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि शिबू बच्चा इलाके में फिर से सक्रिय है। इसके बाद टीम गठित की गई, जिसने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। नशे के कारोबार से जुड़े अन्य की भी तलाश पुलिस ने बताया कि शिबू बच्चा इलाके में ब्राउन शुगर की आपूर्ति और बिक्री का अ...