जमशेदपुर, जून 19 -- जमशेदपुर। शहर में जारी भारी बारिश ने मानगो क्षेत्र के निवासियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित ऑप्टिमस टावर सहित कई अपार्टमेंट जलजमाव की चपेट में हैं। ऑप्टिमस टावर के बेसमेंट में पानी भर जाने से वहां खड़े सभी वाहन जलमग्न हो गए हैं। स्थानीय निवासी इफ्तेखार अली ने बताया कि बिजली के पैनल तक पानी पहुंचने का खतरा है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कई बार मानगो नगर निगम को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि नाले में गाद जमा हो जाने से जल निकासी पूरी तरह बाधित है। आरोप यह भी है कि नगर निगम केवल तब हरकत में आता है जब किसी प्रभावशाली व्यक्ति का फोन आता है, आम नागरिकों की परेशानियों को नजरअंदाज किया जाता है। लोगों का यह भी कहन...