जमशेदपुर, जुलाई 7 -- मानगो अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास पुलिस ने शनिवार की देर शाम सिक्सर नामक यात्री बस में छापेमारी कर दो लोगों को करीब एक लाख की प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चाईबासा निवासी मुखिया तियु और पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) निवासी फोरस चंद्र के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बस से लॉटरी टिकट की बड़ी खेप जमशेदपुर लाई जा रही है। इसपर पुलिस ने स्टैंड के पास घेराबंदी कर बस को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस में सवार दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनके बैग से लाखों की संख्या में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट मिले। पश्चिम बंगाल से लाए जा रहे थे टिकट पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पश्चिम बंगाल से लॉटरी टिकट खरीदकर झारखंड में खपाने के लिए लाए थे। पहले वे टिकट लेकर धनबाद पहुंचे औ...