जमशेदपुर, मई 31 -- जमशेदपुर । उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर मानगो नगर निगम की टीम ने एनएच-33 राष्ट्रीय हाईवे के दुकानों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान 3 किलो प्लास्टिक और दो बोरा प्लास्टिक के गिलास जब्त किए गए। इस दौरान 3000 रुपये जुर्माना वसूला गया। टीम ने प्लास्टिक उपयोग करने वाले पथ विक्रेताओं, ट्रेड लाइसेंस नहीं रखने वाले दुकानदारों और प्रतिष्ठान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी कि वे प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि प्लास्टिक के सामान का वितरण पूरी तरह बंद किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...