जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। मानगो न्यू पुरुलिया रोड के दुकानदारों ने बड़ा हनुमान मंदिर के पास बैठक कर पायल टॉकीज छोर पर प्रस्तावित फ्लाईओवर का विरोध जताया। व्यापारियों का कहना है कि निर्माण अवधि में सड़क को पूरी तरह बंद रखने की योजना से ग्राहकों की आवाजाही रुक जाएगी और दुकानदारी पर गंभीर असर पड़ेगा।दुकानदारों ने बताया कि वर्तमान निर्माण व्यवस्था के कारण क्षेत्र में यातायात पहले से ही अस्त-व्यस्त है। ऐसे में नए फ्लाईओवर की शुरुआत से हालात और बिगड़ेंगे। उन्होंने मांग की कि डिमना रोड और अन्य अधूरे फ्लाईओवर कार्य पहले पूरे किए जाएं, उसके बाद ही नई परियोजना शुरू हो।व्यापारियों ने प्रस्तावित डिजाइन पर पुनर्विचार की मांग करते हुए कहा कि वे अपनी आपत्तियां संयुक्त रूप से विभागों तक पहुंचाएंगे और जरूरत पड़ने पर प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मुलाकात...