जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- मानगो पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बाजार इलाके में सक्रिय थे और लोगों के मोबाइल पर नजर रखकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बस स्टैंड क्षेत्र में मौजूद हैं। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनके आपराधिक इतिहास और अन्य वारदात में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आगे की कार्रवाई के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...