जमशेदपुर, अगस्त 14 -- जमशेदपुर | मानगो पुलिस ने हाल ही में इलाके में हुई दो चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है।पिछले दिनों मानगो क्षेत्र के दो अलग-अलग घरों में चोरी की वारदात हुई थी। घटनाओं के बाद से ही पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी थी। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि बरामद सामान उन्हीं घरों से चुराया गया था।फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य संभावित साथियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...