जमशेदपुर, जुलाई 5 -- मानगो थाना क्षेत्र में दो जुलाई को बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े पर्स छीन लिया और फरार हो गए। घटना उस समय हुई, जब महिला साकची से अपने घर जवाहरनगर लौट रही थी। जैसे ही वह पायल सिनेमा के पास पहुंची, पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने अचानक उसके हाथ से पर्स झपट लिया और तेज गति से फरार हो गए। पीड़िता की पहचान मिशिकत खान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पर्स में कुछ नकद राशि, मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज थे। घटना के बाद मिशिकत ने तुरंत मानगो थाना पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मानगो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए...