जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- मानगो में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ओल्ड पुरुलिया रोड के आदित्य महतो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ दो सप्ताह के अंतराल में आर्थिक ठगी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी करन कुमार बास्के तथा उसके अज्ञात सहयोगी को नामजद किया है। एफआईआर के अनुसार, घटना 2 अक्तूबर से 18 अक्तूबर 2024 के बीच की है। इस अवधि में आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों से संपर्क कर आदित्य महतो को झांसे में लिया और राशि हड़प ली। पीड़ित ने बताया कि आरोपी खुद को भरोसा दिलाने वाली पहचान से पेश आते थे और धीरे-धीरे धोखाधड़ी को अंजाम दिया। आदित्य महतो ने जब लेन-देन में अनियमितता देखी और आगे संपर्क नहीं हो पाया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने मानगो थाना पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। मानगो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेत...