जमशेदपुर, जुलाई 11 -- नगर निगम क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता को सख्ती से लागू करने के लिए उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर व्यापक अभियान चलाया गया। इसके तहत विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों की जांच की गई और मौके पर ही कई व्यापारियों का ट्रेड लाइसेंस बनवाया गया। जिन दुकानों में ट्रेड लाइसेंस नहीं पाया गया, वहां जुर्माना वसूला गया। सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्व संग्रहण को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। हर दिन 130 लोगों से टैक्स वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्य के लिए 13 कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें प्रतिदिन कम से कम 10 टैक्स संग्रह करने का निर्देश दिया गया है। डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड समेत अन्य क्षेत्रों में नवनियुक्त राजस्व निरीक्षकों द्वारा दुकान-दुकान ज...