जमशेदपुर, जून 30 -- जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की ओर से मानगो बड़ा हनुमान मंदिर और पायल सिनेमा के आसपास के क्षेत्रों में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने किया। भारी बारिश के बीच जदयू नेताओं ने इलाके का दौरा कर लोगों से संवाद किया और उनकी मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि क्षेत्र की नालियां जाम होने के कारण गंदा पानी हनुमान मंदिर में प्रवेश कर रहा है, जिससे जलजमाव और दुर्गंध की समस्या उत्पन्न हो रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जदयू नेताओं ने तुरंत मानगो नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद नगर निगम द्वारा सफाईकर्मियों की टीम भेजी गई, और मौके पर ही नालियों की सफाई शुरू कराई गई। अभियान के तहत झाड़ू लगाना, डोर टू डोर कचरा उठाना, ब्लीचिंग ...