जमशेदपुर, जुलाई 6 -- मानगो क्षेत्र में अवैध रूप से गैस कटिंग का कारोबार करने वाले गिरोह के भंडाफोड़ के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर मानगो अंचलाधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें कुल छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में पीयूष शर्मा, उनकी बहन बबीता शर्मा, पिता बालमुकुंद शर्मा, नरेश शर्मा, पीयूष साव और जयगोरा का नाम शामिल हैं। प्रशासन को सूचना मिली थी कि मानगो में एक दुकान के अंदर अवैध रूप से गैस कटिंग का काम चल रहा है। शुक्रवार को अंचलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई गैस सिलेंडर बरामद किए गए, जिनका उपयोग अवैध कटिंग कार्य में किया जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, आरोपी बिना किसी सुरक्षा मानकों का पालन किए घनी आबादी वाले क्षेत्र में गैस...