जमशेदपुर, अगस्त 1 -- मानगो के रोड नंबर 13 के निकट गुरुवार को कार और ऑटो की मामूली टक्कर के बाद दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई से लेकर मारपीट तक पहुंच गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी और तनाव का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पर सवार युवक जैसे ही ऑटो से हल्की टक्कर के बाद रुके, उन्होंने गुस्से में आकर ऑटो चालक से बहस शुरू कर दी। विवाद बढ़ते ही कार सवार युवकों ने ऑटो चालक की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच कुछ ही दूरी पर खड़े ऑटो चालकों और स्थानीय लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और कार सवार युवकों पर हमला कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलने लगीं। सड़क पर मारपीट होते देख राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों में भगदड़ मच गई। कई लोगों ने आसपास की दुकानों...