जमशेदपुर, जून 17 -- मानगो नगर निगम क्षेत्र में मानसून को लेकर उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आवश्यक तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल एवं आकिब जावेद समेत कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है, जो आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करेगी। उप नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि जरूरत पड़ने पर बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी आश्रय स्थलों की व्यवस्था की जाए, ताकि आपदा के समय उन्हें सुरक्षित स्थान उपलब्ध हो सके। जलजमाव रोकने के लिए नगर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई का काम एक सप्ताह में पूरा ...