जमशेदपुर, मई 4 -- मानगो नगर निगम क्षेत्र में अवैध पेयजल कनेक्शन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए नगर निगम ने छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के तहत कालिकानगर और पोस्टऑफिस रोड क्षेत्र के कई घरों में जांच की गई, जहां अवैध जल कनेक्शन और मोटर पंप के प्रयोग की पुष्टि हुई, जिसपर वैध कनेक्शन लेने की चेतावनी दी गई।उपनगर आयुक्त ने अवैध कनेक्शन पर कठोर कार्रवाई का निर्देश देते हुए छापेमारी अभियान को लगातार जारी रखने को कहा है, ताकि आमजन तक सुचारू रूप से पेयजल पहुंच सके और जल का दुरुपयोग रोका जा सके। अभियान में सहायक नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव, पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नगर निगम ने जनता से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लें और पानी की बर्बादी से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...