जमशेदपुर, अक्टूबर 14 -- जमशेदपुर।मानगो के पारडीह स्थित शिव कुमार स्थाली अपार्टमेंट के समीप शनिवार देर रात हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि आनंद प्रकाश पटेल की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपियों में से दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि झगड़े की जड़ किसी पुराने विवाद से जुड़ी हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी।पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर गाली-गलौज की, मारपीट की और घर का सामान तोड़ दिया था। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने घ...