जमशेदपुर, जून 18 -- जमशेदपुर। मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-15 स्थित ब्रह्मा पथ में बुधवार सुबह नाली धंसने से एक स्कॉर्पियो गड्ढे में फंस गई। नाली की कमजोर दीवार और जर्जर ढक्कन के कारण सड़क का हिस्सा धंस गया, जिससे स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा नाली में धंस गया। इस घटना से सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से नाली की हालत खराब थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। बरसात के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। गड्ढों और धंसी नाली के कारण आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...