जमशेदपुर, मई 12 -- मानगो पुल के निकट स्थित बस स्टैंड गोलचक्कर के पास रविवार शाम 4 बजे तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक से जा रहे दो मजदूरों को रौंद डाला। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दोनों विवाहित थे और सोनारी के रहने वाले थे। वे मजदूरी कर घर लौट रहे थे। दुर्घटना के खिलाफ लोगों ने एक्सएलआरआई से आगे मरीन ड्राइव रोड को जाम कर दिया। मृतकों की पहचान सूबेदार प्रसाद (50) और रोहित सोरेन (40) के रूप में हुई है। सूबेदार सोनारी ग्वाला बस्ती के रहने वाले थे, जबकि रोहित सोरेन सोनारी की बिरसा बस्ती के निवासी थे। दोनों ही डिमना रोड में स्लैग चुनने का काम करते थे। रविवार की शाम वे काम खत्म कर अपने घर की तरफ लौट रहे थे। गोलचक्कर के निकट ज्योंहि वे पुल पार कर आगे की तरफ बढ़े थे कि अचानक हाथीघोड़ा मंदिर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने उन्हें रौद दिया। डंपर न...