जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- जमशेदपुर। मानगो डिमना रोड में बड़े नाले का ढकन नहीं रहने के कारण शिव मंदिर लाईन निवासी राजू रजवाड़ नामक 10 वर्षीय बच्चा किनारे से पार करते समय बड़े नाले में रविवार की रात में गिर गया। जैसे ही बच्चा नाले में गिरा पर वहां के स्थानीय निवासी झामुमो नेता उज्ज्वल दास को तुरंत फोन कर इसकी जानकारी दी गई। उज्ज्वल कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे और बच्चे को नाले से बाहर निकलवाया। वहां के स्थानीय लोगों ने दास को इसके लिए धन्यवाद दिया। वहीं, उज्ज्वल दास ने मानगो नगर निगम के पदाधिकारी को नाले के ढक्कन लगाने का मांग की है, ताकि ऐसी घटना और कही नहीं घटे। इस मौके पर मकसूद अंसारी, सूरज गौड़, आकाश महतो, विवेक पाठक, अर्जुन कुमार, अनिल पॉल और सूरज मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...