जमशेदपुर, अप्रैल 25 -- मानगो फ्लाईओवर मुद्दे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और बन्ना गुप्ता समर्थकों की ओर से दिए गए बयानों पर जनता दल (यू) जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों का समर्थन है, लेकिन झूठे आरोपों से जनता को गुमराह करने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बयान जारी कर श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि जदयू मानगो में बन रहे मुख्य फ्लाईओवर के पूर्ण समर्थन में है और विधायक सरयू राय इसके शीघ्र निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि पायल सिनेमा की ओर बनने वाले फ्लाईओवर की वन वे व्यवस्था के कारण सड़क संकरी हो जाएगी, इसपर पुनर्विचार कर समाधान निकालना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने टिमकेन गोलचक्कर पर भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से निजात के लिए उस म...