जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- मानगो पायल सिनेमा मार्ग पर पथ निर्माण विभाग की ओर से बनाए जा रहे फ्लाईओवर को लेकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों की चिंता को जनता दल (यूनाइटेड) ने गंभीरता से उठाया है। शुक्रवार को जदयू पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने निर्माण स्थल पहुंचकर कार्य को रुकवा दिया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से बात कर फ्लाईओवर के डिजाइन को सार्वजनिक करने और स्थानीय लोगों को विश्वास में लेने की मांग की। जदयू नेताओं ने फ्लाईओवर के वन-वे निर्माण को लेकर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि पायल सिनेमा की ओर जाने वाली सड़क पहले से ही संकरी है। यदि सड़क के एक ओर फ्लाईओवर के पिलर खड़े किए गए तो नीचे बची सड़क पर सिंगल लेन आवागमन ही होगा, जिससे जाम की समस्या और गहराएगी। उन्होंने यह भी पूछा कि सर्विस रोड कहां और कि...