जमशेदपुर, मार्च 19 -- मानगो पेयजल परियोजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई मंगलवार को शुरू हो गई। करीब 10 वर्षों से जमे गाद की सफाई से टनों गंदगी बाहर निकाली गई, जिसमें मुख्य रूप से सड़ी मिट्टी है। इससे बदबू आ रही है। दुर्गंध से वहां पास में बसे लोगों और विशेष तौर पर मजदूरों को काम करने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रीटमेंट प्लांट से करीब 50 किलो मछलियां भी निकली हैं। दरअसल यह सफाई स्थानीय विधायक सरयू राय द्वारा 16 मार्च की रात किए गए निरीक्षण और विभागीय उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत का परिणाम माना जा रहा है। उस दिन उन्होंने इंटकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सात पानी टंकियों का निरीक्षण किया था। तब उन्होंने नाराजगी जताई थी। राय की नाराजगी का मुख्य कारण था ट्रीटमेंट प्लांट और टंकियों का वर्षों से सफाई नहीं होना। इस क...