जमशेदपुर, नवम्बर 3 -- विधायक सरयू राय ने कहा कि मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मानगो नगर निगम को एकमुश्त होना चाहिए, न कि चरणबद्ध रूप में। अब तक परियोजना का परिचालन पूरी तरह विभाग के अधीन रहा है, इसलिए हस्तांतरण से पूर्व इसकी स्थिति का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक किया जाना जरूरी है। उन्होंने सवाल उठाया कि परियोजना के इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सभी पानी टंकियों की अद्यतन स्थिति क्या है। विभाग ने रखरखाव किस स्तर पर किया, मानगो क्षेत्र में कितनी लंबाई और किस आकार की पाइपलाइन बिछाई गई तथा किन इलाकों तक जलापूर्ति हो रही है। इन सबका स्पष्ट विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। कार्यपालक अभियंता को विस्तृत प्रतिवेदन देना चाहिए। कई इलाकों में आपूर्ति अनियमित है। साथ ही, प्रत्येक टंकी की क्षमता और उससे जुड़े वितरण क्षेत...