जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- जमशेदपुर। शहर के मानगो पुल पर शनिवार को भारी जाम लगने से आम जनता के साथ-साथ भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का काफिला भी जाम में फंसा रहा। बताया जा रहा है कि पुल पर करीब एक घंटे से यातायात पूरी तरह ठप है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।सूत्रों के अनुसार, बाबूलाल मरांडी का काफिला सुबह लगभग 11:45 बजे मानगो पुल पर पहुंचा, लेकिन जाम की स्थिति इतनी भयावह थी कि उनका काफिला पुल से नहीं निकल पाया। इस दौरान उन्हें किसी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट या विशेष रूट नहीं दिया गया।पुल पर जाम के कारण हजारों लोग वाहन सहित फंसे हुए हैं।पुलिस प्रशासन की ओर से जाम हटाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक स्थिति सामान्य नहीं हो पाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...