जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- परसूडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर स्थित दयाल सिटी निवासी राहुल कुमार तिवारी, रोहित कुमार, बबिता तिवारी और माधुरी तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में अदालत से इश्तेहार जारी किया गया है। इसके तहत मानगो पुलिस ने शुक्रवार को दयाल सिटी पहुंचकर आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ अगस्त माह में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन वे अब तक अदालत में पेश नहीं हुए। आरोपियों में मां, बेटा और बहू शामिल हैं। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अदालत ने इश्तेहार जारी किया। पुलिस ने बताया कि यदि इसके बाद भी आरोपी अदालत में सरेंडर नहीं करते हैं तो सभी की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...