जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- जमशेदपुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को मानगो स्थित सुवर्णरेखा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह होते ही महिलाएं, पुरुष और बच्चे घाट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाये । श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।नदी किनारे हर-हर गंगे के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कई श्रद्धालुओं ने दीपदान कर नदी में तैरते दीपों से घाट को रोशन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...