जमशेदपुर, अगस्त 11 -- जमशेदपुर। मानगो नगर निगम कार्यालय में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने हेतु 13 और 14 अगस्त को शिविर लगाया जाएगा। यह सर्टिफिकेट केन्द्र सरकार की तीन पेंशन योजनाओं के लाभुकों के लिए अनिवार्य किया गया है। चूंकि इसके बिना पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा, इसलिए सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक नेहा संजना खलखो प्रखंडों व निकायों में शिविर लगवा रहीं हैं। केन्द्र की जिन तीन योजनाओं की पेंशन के लिए लाभुकों को शिविर में आना है, उनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...