जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- सिंह मेडीट्रस्ट की ओर से रविवार को मानगो दाईगुट्टू स्थित मेरीगोल्ड अपार्टमेंट में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले शिविर में 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां दी गईं। मेडीट्रस्ट के निदेशक गिरिश सिंह ने बताया कि शिविर में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. नौशाद अख्तर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा सोरेन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वीके सिंह और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजनी भूषण की टीम मौजूद रही। उन्होंने दाईगुट्टू और आसपास के लोगों की जांच की। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, ईसीजी, बीएमआई, नेत्र परीक्षण, महिला स्वास्थ्य जांच और सामान्य रोगों की जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...