जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- मानगो दंगा कांड से जुड़े एक अहम मामले में एडीजे-3 आनंद मणि त्रिपाठी की अदालत ने मंगलवार को आठ आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। बरी होने वालों में मोहम्मद नसीम अख्तर, वसीम बच्चा, फिरोज खान, नरूल हक, मोहम्मद सुफिया, अफताब अहमद सिद्दीकी और मोईज अली शामिल हैं। सभी के खिलाफ अलग-अलग आरोप पत्र दाखिल किए गए थे। अदालत ने सभी मामलों की संयुक्त सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया। ज्ञात हो कि 18 मई 2017 को राजनगर में बच्चा चोरी के संदेह में भीड़ ने एक समुदाय के चार युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद मानगो समेत कई थाना क्षेत्रों में तनाव फैल गया और दंगा भड़क उठा। दंगे के दौरान उपद्रव और हिंसक घटनाओं को लेकर तत्कालीन मानगो थाना प्रभारी रामचंद्र राम के बयान पर करीब 100 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी...