जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- मानगो थाना में रविवार की रात विवाद के बाद शिकायत करने पहुंचे दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों में थाना में ही जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान थाने में तोड़फोड़ भी की गई। हालात बिगड़ते देखकर काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे दोनों पक्षों के लोग इधर-उधर भागे। इसके बाद थाना के बाहर क्यूआरटी तैनात कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस के अनुसार, तीन दिन से दो पक्षों के विवाद चला आ रहा था। विवाद मानगो रोड नंबर चार और रोड नंबर 12 के युवकों से जुड़ा है। करीब तीन दिन पहले रोड नंबर एक के पास रास्ते में आने-जाने को लेकर दया अस्पताल के मालिक के बेटे और सिम्स अस्पताल के मालिक के बेटों के ...