जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- मानगो थाना में दो पक्षों के बीच हुई झड़प और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने रविवार देर रात रहमत सईद खान उर्फ हन्ने और उसके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान विरोध के बीच पुलिस ने बल प्रयोग कर सात लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद चार को छोड़ दिया गया, जबकि तीन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। वहीं, हन्ने सहित अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में साद सईद खान, अबुजर अकील खान और असलम सईद खान शामिल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष के शहनवाज हुसैन, यूनुस हुसैन उर्फ बबलू, श्यान अहमद और इम्तियाज अहमद को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों पक्षों के कुल सात आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में मानगो थाना के एसआई चंदन कुमार के बयान पर मामला दर्ज क...